राजस्थानः अलवर में कथित गो तस्करों को भीड़ ने पीटा, अस्पताल में भर्ती घायल

राजस्थान के अलवर में फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. अलवर (ग्रामीण) इलाके में भीड़ ने कथित गो तस्करों की पिटाई कर दी है. इसमें घायल सगीर खान को अलवर अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कथित तस्करों की गाड़ी में 6 गायें थीं जिन्हें लेकर वे जा रहे थे. जिले के किशनगढ़बास के बघेरी खुर्द में गो तस्करों को पकड़ा गया.

पुलिस ने गायों को गोशाला भेज दिया है जबकि भीड़ की चपेट में आने वाले घायल को किशनगढ़बास अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसे बाद में जिला अस्पताल भेज दिया गया. बता दें कि अलवर ऐसी जगह रही है, जहां गो तस्करी के नाम पर भीड़ द्वारा मार-पीट करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. अलवर के रामगढ़ में गोतस्करी और मॉब लिंचिंग की घटनाएं देशव्यापी चर्चा का विषय बनी है. पहलू और रकबर खान भी अलवर के इसी इलाके में भीड़ का शिकार बने थे.

गौरतलब है कि अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव में 21 जुलाई को रकबर खान की कथित गोरक्षकों की पिटाई के बाद रामगढ़ थाने में मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर काफी सियासी हंगामा खड़ा हुआ था. इसके बाद कथित गो रक्षकों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए थे. पुलिस ने निपटने के लिए 110 कथित गो रक्षकों की सूची तैयार की थी.

इस घटना को लेकर अलवर पुलिस ने गोरक्षकों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जिसके आधार पर कानून अपने हाथ में लेने और गुंडागर्दी करने वाले 25 गोरक्षकों को पुलिस ने नामजद किया था. इना नामजद गोरक्षकों को अदालत से पाबंद करा दिया गया था जबकि एक दर्जन गोरक्षकों के खिलाफ धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई थी. अब ये गोरक्षक अगर दोबारा अपराध में लिप्त पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ डोजियर भी खोले जाएंगे.

इसी तरह पहलू खान की भी कथित गो रक्षकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. अलवर में अप्रैल 2017 में 55 साल के पहलू खान की गोरक्षकों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिस वक्त उनपर हमला किया गया था उस वक्त वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे. डेयरी बिजनेस करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी.    

About Politics Insight