बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने 47 सदस्यों की मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के नामों की घोषणा की। इसमें कई नए चेहरों को जगह दी गई है। इस बार मंत्रिमंडल से 25 पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। जिन मंत्रियों की छुट्टी हुई है उसमें पूर्व कृषि मंत्री, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, पूर्व वाणिज्य मंत्री, पूर्व उद्योग मंत्री समेत 9 राज्यमंत्री व दो उपमंत्री भी शामिल हैं।
पीएम शेख हसीना ने रक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। शिक्षाविद् से राजनयिक बने अब्दुल मोमेन को विदेश मंत्री बनाया गया है। मोमेन संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि रह चुके हैं। वे राजनीति में नया चेहरा हैं। पूर्व योजना मंत्री और व्यवसायी एएचएम मुस्तफा कमाल को वित्त मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में 24 पूर्ण मंत्री जबकि शेष को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।
पार्टी महासचिव ओबैदुल कादर, एके खान, अनीसुल हक और एकेएम मोजाम्मेल हक जैसे महत्वपूर्ण लोग अपनी स्थिति बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। मालूम हो कि 30 दिसंबर को हुए चुनाव में शेख हसीना का पार्टी आवामी लीग ने लगातार तीसरी बार एकतरफा जीत दर्ज की।