UP: दहेज की खातिर महिला की हत्या, ट्रेन से गिरकर युवती की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों मिलकर मार डाला. हत्या करने ते बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के मकसद से मृतका के शव को जला दिया. आरोप है कि दहेज की खातिर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

दहेज हत्या का यह मामला मुजफ्फरनगर जिले के खतौली इलाके का है. जहां दहेज की खातिर एक विवाहिता की उसके पति और ससुराल वालों मिलकर हत्या कर दी और उसके शव को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बुधवार को कत्ल के इस मामले का खुलासा किया. मृतका का नेन्सी था.

उसके पिता ने इस संबंध में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी की शादी 2013 में की थी. उसके बाद से ही ससुराल वाले दहेज की खातिर उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए उसके शव को भी जला दिया.

खतोली थाने के प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि नेन्सी के पति और ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर दी और उसका शव जला दिया. मृतका के पति और चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेन से गिरकर युवती की मौत

उधर, हरदोई जिले के कौढ़ा रेलवे स्टेशन के पास एक युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि युवती की उम्र करीब 18 साल थी. पुलिस के मुताबिक युवती के ट्रेन से गिरने की ख़बर स्थानीय लोगों ने दी. डॉक्टर ने बताया कि पुलिस ने घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

About Politics Insight