नस्लीय टिप्पणी मामले में बुरा फंसा जाकिर नाइक, आज फिर दर्ज होगा बयान !!!

(Pi Bureau)

मलेशिया में नस्लीय टिप्पणी मामले में मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीआईडी डायरेक्टर दाटुक हुजिर मोहम्मद ने बताया कि नाइक को सोमवार को दूसरी बार अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में बुकित अमान पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि जाकिर नाइक का बयान पीनल कोड के सेक्शन 503 के तहत दर्ज होगा.

नाइक पर मलेशिया में नस्लीय तनाव भड़काने का आरोप है. 3 अगस्त को कोटा बारू में नाइक ने हिंदुओं और चीनियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत में मुस्लिमों की तुलना में हिंदुओं के पास 100 गुना ज्यादा अधिकार हैं, जो यहां अल्पसंख्यक श्रेणी में आते हैं.

उन्होंने यह भी कहा था कि मलेशिया के हिंदू पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं, मलेशिया के पीएम महाथिर मोहम्मद का नहीं. उन्होंने मलेशिया में जातीय चीनियों को भी बार-बार देश छोड़कर जाने को कहा था. जाकिर नाइक को मलेशिया की स्थायी नागरिकता मिली हुई है. इससे पहले जाकिर नाइक ने शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराया था.

जाकिर नाइक के विवादित भाषणों के कारण मलेशिया के दो राज्यों ने प्रतिबंध लगा दिया. वह इन राज्यों में सार्वजनिक स्थल पर भाषण नहीं दे पाएगा. मलेशिया में कुल 8 राज्य हैं. इससे पहले मलेशिया के पीएम ने कहा था कि जाकिर नाइक ने नस्लीय टिप्पणी कर हद पार की है. उन्होंने नाइक के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने देश में नस्लीय तनाव पैदा करने की कोशिश की. जाकिर नाइक की स्थायी नागरिकता पर मलेशियाई पीएम ने कहा कि यह देखना अभी बाकी है कि किसने उसे स्थायी नागरिकता दी.

About Politics Insight