भारत के रुख से घबराया पाक, इमरान ने बढ़ाया आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल !!!

(Pi Bureau)

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को 3 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे मंजूरी दे दी है.पाकिस्तान के सरकारी टीवी पीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को तीन साल के लिए बढ़ाने पर मंजूरी दे दी है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ” जनरल कमर जावेद बाजवा को अगले तीन सालों के लिए फिर से आर्मी चीफ नियुक्त किया जाता है. ये आदेश उनके मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने की तारीख से प्रभावी होगा.”

पीएम ऑफिस से जारी इस बयान में लिखा गया है कि ये फैसला क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए लिया गया है. इस अधिसूचना पर खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने दस्तखत किया है. बता दें कि जनरल बाजवा को पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ नियुक्त किया था. जनरल बावजा की नियुक्ति नवंबर 2016 में हुई थी. जनरल बाजवा से पहले राहील शरीफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे.

58 साल के कमर जावेद बाजवा इस साल रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे ठीक पहले सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है. कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी के 62वें लॉन्ग कोर्स से ताल्लुक रखते हैं. कमर जावेद बाजवा पहले रावलपिंडी कॉर्प्स के कमांडर थे. अपने सर्विस काल में वे पाकिस्तान के सेना मुख्यालय में ट्रेनिंग और इवोलूशन डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर जनरल बने.

बता दें कि पाकिस्तान ने आर्मी चीफी कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल ऐसे मौके में बढ़ाया है जब जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम स्तर पर है. जम्मू-कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बाजवा कई बार भारत विरोधी बयान दे चुके हैं. पिछले बुधवार को बाजवा ने कहा था कि न तो 1947 में कागज के अवैध एक टुकड़े से और न ही भारत सरकार के हाल के कदम से जम्मू-कश्मीर की सच्चाई बदल जाएगी.

इससे पहले बाजवा ने कहा कि कश्मीरियों के न्यायपूर्ण संघर्ष के लिए आखिरी दम तक पाकिस्तान की सेना उनके साथ खड़ी है. बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान की सेना पूरी तरह से तैयार है और अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

About Politics Insight