पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गर्त में डूबने से बचाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने नए पदों के सृजन पर रोक लगा दी है। दिवालिया होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान ने आदेश जारी कर नई गाड़ियों की खरीद पर रोक के अलावा सरकारी कार्यालयों के कार्यरत कर्मचारियों को कागज के दोनों तरफ का इस्तेमाल करने का फरमान भी दिया गया है।
ज्ञात हो कि इमरान सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान का वित्तीय घाटा हर साल बढ़ रहा है। एफएटीएफ के एशियन पैसिफिक ग्रुप द्वारा पाक को ब्लैकलिस्ट करने के बाद इमरान सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने की लगातार कोशिशें कर रही है।
पाक सरकार ने आधिकारिक बैठकों के दौरान पहले से ही चाय या बिस्कुट जैसे जलपान के प्रावधान पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि तब पाक सरकार ने इसे अधिकारियों के स्वास्थ्य से जुड़ा फैसला करार दिया था और कहा था कि इससे अधिकारियों को बीमारियां हो रही हैं।
इमरान सरकार ते वित्त मंत्रालय ने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए तत्काल प्रभाव से खर्चों को कम करने के लिए आदेश जारी किया है।