कंगाली के कगार पर पहुंचा पाक: सरकारी नौकरियों पर लगाई रोक, वाहन भी नहीं खरीदेगा !!!

(Pi Bureau)

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गर्त में डूबने से बचाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने नए पदों के सृजन पर रोक लगा दी है। दिवालिया होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान ने आदेश जारी कर नई गाड़ियों की खरीद पर रोक के अलावा सरकारी कार्यालयों के कार्यरत कर्मचारियों को कागज के दोनों तरफ का इस्तेमाल करने का फरमान भी दिया गया है।  

ज्ञात हो कि इमरान सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान का वित्तीय घाटा हर साल बढ़ रहा है। एफएटीएफ के एशियन पैसिफिक ग्रुप द्वारा पाक को ब्लैकलिस्ट करने के बाद इमरान सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने की लगातार कोशिशें कर रही है। 

पाक सरकार ने आधिकारिक बैठकों के दौरान पहले से ही चाय या बिस्कुट जैसे जलपान के प्रावधान पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि तब पाक सरकार ने इसे अधिकारियों के स्वास्थ्य से जुड़ा फैसला करार दिया था और कहा था कि इससे अधिकारियों को बीमारियां हो रही हैं।

इमरान सरकार ते वित्त मंत्रालय ने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए तत्काल प्रभाव से खर्चों को कम करने के लिए आदेश जारी किया है। 

आदेश में लिखी हैं ये बातें

1) मोटरसाइकिलों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

2) विकास परियोजनाओं के लिए आवश्यक और सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित पदों को छोड़कर नए पदों के सृजन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

3) इस वित्तीय वर्ष में सभी सरकारी कार्यालयों में पत्रिकाओं, समाचारपत्र आदि की संख्या एक तक ही सीमित रहेगी।

4) प्रधान लेखा अधिकारी (Principal Accounting Officers) इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी आदि की खपत न्यूनतम मात्रा में हो। इसके अलावा सरकारी परिसंपत्तियों की खरीद पर खर्च, मरम्मत-रखरखाव और अन्य परिचालन व्यय को वित्तीय वर्ष के लिए बजटीय आवंटन के भीतर रहते हुए न्यूनतम स्तर पर रखा जाएगा।

5) सभी आधिकारिक पत्रव्यवहार में कागज के दो पृष्ठों का उपयोग किया जाएगा।

About Politics Insight