पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने के मुद्दे पर विवाद थम गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि जाधव को कल यानी सोमवार को राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक संबंधों पर वियना संधि, अंतरराष्ट्रीय अदालय (आईसीजे) के निर्णय और पाकिस्तान के कानूनों के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, इससे पहले एक अगस्त को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि फांसी की सजा पाए सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना अधिकारी को अगले दिन राजनयिक पहुंच दी जाएगी। दो अगस्त को हुई बैठक में जाधव को राजनयिक पहुंच की शर्तों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद दूर नहीं हो पाए थे। भारत ने पाक से कहा था कि राजनयिक पहुंच बेरोकटोक और आईसीजे के आदेश के अनुरूप दी जानी चाहिए।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने 17 जुलाई को पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को दोषी ठहराने और सजा की प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही अदालत ने बिना किसी देरी के भारत को राजनयिक पहुंच प्रदान करने के लिए कहा था।