सऊदी क्राउन प्रिंस के विशेष विमान से अमेरिका पहुंचे पाक PM, यूएनजीए में उठाएंगे कश्मीर मुद्दा

(Pi Bureau)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। वह यहां सईदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष विमान से पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार पहले इमरान खान कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका पहुंचने वाले थे, लेकिन सऊदी के क्राउन प्रिंस ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘आप हमारे विशेष अतिथि हैं और आप अमेरिका मेरे विशेष विमान से जाएंगे।’

कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे इमरान

मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका पहुंच गए हैं। सात दिनों की यात्रा का उद्देश्य दुनिया के सामने कश्मीर में जो हो रहा है उसकी तरफ ध्यान ले जाना है।’ अमेरिका पहुंचने से पहले खान दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर थे। ताकि कश्मीर मसले पर इस्लामी देश से समर्थन हासिल किया जा सके।

सऊदी में खान ने किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद से मुलाकात की और उनसे व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों के अलावा कश्मीर मसले पर चर्चा की। खान शनिवार को सऊदी से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। जहां वे संयुक्त राष्ट्र आमसभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र में हिस्सा लेंगे। खान 27 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करेंगे।

 

About Politics Insight