अगर इस फेस्टिवल में पाना चाहती हैं एक खूबसूरत लुक, तो ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन !!!

फेस्टिवल सीजन आ चुका है और हर कोई त्योहर पर सजने संवरने की तैयारियों में जुट गया है. फैशन की बात करें तो हम सब काफी ट्रेंडी और अच्छे लगना चाहते हैं. फैशन के लिए केवल अच्छे डिजाइनदार कपड़े नहीं बल्कि अच्छे फैब्रिक और कलर का होना भी जरूरी है.

आइए आपको बताते हैं त्योहारों पर हमें किस तरह की आउटफिट का सेलेक्श करना चाहिए.

नवरात्री, दशहरा, करवा चौथ, दिवाली, भैया दूज जैसे त्योहारों पर आप पर ये खास टिप्स फॉलो कर आप आकर्षक लुक पा सकते हैं. आज कल हर ट्रेंड वापस आ रहा है या कहें कि कुछ ट्रेंड कमबैक कर रहे हैं, जैसे की गोटा पट्टी, जरी और जरदोसी जैसे ट्रेंडिंग फैशनेबल आउटफिट एक बार फिर लोगों की च्वॉइस बन गए हैं. ये सभी हमारे रिच हेरिटेज कल्चर को भी दर्शाता है.

क्लासिक लहंगा
हर महिला त्योहार के अवसर पर सुन्दर दिखना चाहती है. लहंगा एक ऐसा इंडियन एथनिक वियर है जो हर किसी पर अच्छा जचता है. यदि आप लहंगा कैरी कर रही हैं तो यह जरूर ध्यान रखें की हर चीज ज्यादा हैवी न हो अगर लहंगा सिंपल कैरी कर रही हैं तो आपका दुपट्टा हैवी वर्क वाला होना चाहिए. इसमें आप जरी और सीकुइंस वर्क का दुपट्टा कैरी कर सकते है. यदि आप कुछ हटकर आजमाना चाहते हैं तो, रफ्फल लहंगा ट्राई कर सकते हैं केप और ट्रेडिशनल जैकेट के साथ.

शरारा
अगर आप चूड़ीदार और सलवार से बोर हो चुके हैं और आपको फैशन में एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो आप शॉर्ट कुर्ती को पलाजो या घेर वाले शरारा के साथ टीमअप कर सकते हैं. शरारा एक यूनिक फैशन स्टेटमेंट हैं आजकल के युवाओ के बीच. रंग की बात करे तो आप इसमें पस्टेल ऑप्शन के साथ आराम से जा सकते है. इस फेस्टिवल सीजन के लिए शरारा बहुत ही कम्फर्टेबल और आईडल लुक है.

शरारा
अगर आप चूड़ीदार और सलवार से बोर हो चुके हैं और आपको फैशन में एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो आप शॉर्ट कुर्ती को पलाजो या घेर वाले शरारा के साथ टीमअप कर सकते हैं. शरारा एक यूनिक फैशन स्टेटमेंट हैं आजकल के युवाओ के बीच. रंग की बात करे तो आप इसमें पस्टेल ऑप्शन के साथ आराम से जा सकते है. इस फेस्टिवल सीजन के लिए शरारा बहुत ही कम्फर्टेबल और आईडल लुक है.

एलिगेंट फ्यूजन साड़ी
साड़ी हर त्यौहार के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन में से एक है. बस त्योहार के हिसाब से हम खास डिजाइन और फैब्रिक वाले साड़ी पहनना पसंद करते है. साड़ी में हमारे पास कई ऑप्शंस है जैसे की सिल्क, कॉटन, बनारसी साड़ी आदि. काफी युविकाओ को साड़ी पहनना पसंद हैं पर ड्रैपिंग उनके लिए एक बड़ी समस्या हैं, आज कल मार्किट में कई तरह के साड़ी ट्रेंड आ गए है जैसे की रफ्फल, ड्रेस साड़ी, प्री-ड्रैप्ट स्टाइल आदि. साड़ी हर किसी के बजट में आसानी से फिट भी हो जाती है.

सूट-सलवार
त्योहारों पर सूट-सलवार से ज्यादा कम्फर्टेबल शायद ही कोई दूसरा आउटफिट हो. लाइट कलर के सूट-सलवार त्योहारों पर हटकर लुक देते हैं. सामने की तरफ कढ़ाई वाले सूट को आप चूड़ीदार सलवार या पटियाला सलवार के साथ भी टीमअप कर सकती हैं.

About Politics Insight