महाभियोग सुनवाई पर बोले राष्‍ट्रपति ट्रंप- देश के इतिहास में कभी नहीं देखा गया ऐसा दोहरा मापदंड !!!

(Pi Bureau)

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि हमारे देश के इतिहास में महाभियोग को लेकर इस तरह का दोहरा मापदंड कभी नहीं देखा गया है। उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारे देश के इतिहास में राष्‍ट्रपति पद का ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा हमें अपनी बात रखने का हक है। उन्‍होंने कहा लेकिन डेमोक्रैट्स ने रिपब्लिकन का प्रश्न करने का अधिकार छीन लिए हैं। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमार जेलेंस्‍की से फोन पर हुई बातचीत में कुछ भी गलत नहीं है। 

ट्रंप ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने आज देखा कि कुछ रिपब्लिकन सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। उधर, व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने दूसरे दिन की सुनवाई के बाद कहा कि संसदीय समिति के समक्ष महाभियोग की सुनवाई में ट्रंप के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। उन्‍होंने कहा कि योवानोविच ने गवाही दी कि उन्हें राष्ट्रपति की संलिप्तता वाली किसी आपराधिक गतिविधि की जानकारी नहीं है। बता दें कि महाभियोग के तहत इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ट्रंप ने अपने निजी एवं राजनीतिक हित के लिए पद का दुरुपयोग किया?

ट्रंप ने एक सार्वजनिक सुनवाई में महाभियोग की गवाही के दौरान यूक्रेन में पूर्व अमेरिकी राजदूत मैरी योवानोविच की निंदा की है। मैरी योवानोविच ने ट्रंप पर उनके खिलाफ ठोस कदम उठाने आरोप लगाया है, जिसके कारण उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था ट्रम्प ने ट्वीट कर मैरी योवानोविच के खिलाफ हमला किया, जिस दौरान वह राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच में एक सार्वजनिक सुनवाई के दौरान साक्ष्य दे रही थे।

ट्रंप ने पोस्ट किया कि हर जगह मैरी योवानोविच चीजें खराब कर रही थीं। उसने सोमालिया में शुरुआत की, वह कैसे गया? फिर वह यूक्रेन की ओर से तेजी से आगे बढ़ें, जहां नए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उसके साथ मेरे मेरे फोन कॉल में प्रतिकूल बात की।राजदूतों की नियुक्ति करना अमेरिकी राष्ट्रपति का पूर्ण अधिकार है।राष्ट्रपति ट्रंप का संदेश उसी समय आया जब यूक्रेन में पूर्व राजदूत उसकी गवाही दे रहे थे, जिससे पता चलता है कि ट्रंप, व्हाइट हाउस में टेलीविजन पर सुनवाई देख रहे थे। 

योवानोविच, जिन्होंने राष्ट्रपति द्वारा उन्हें उनके पद से हटने का आरोप लगाया है, वह 2016 और इस साल मई के बीच कीव में अमेरिकी दूतावास की प्रभारी थीं। अपनी गवाही में मैरी योवानोविच ने हाल के वर्षों में विदेश सेवा के पतन और विदेशी और भ्रष्ट हितों को वापस लेने के लिए राज्य विभाग के नेतृत्व की विफलता को स्पष्ट रूप से हमारी यूक्रेन नीति का अपहरण कर लिया के बारे में चेतावनी दी।

About Politics Insight