(Pi Bureau)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को निजी रूप से एक पत्र भेजकर अच्छे संबंध बनाए रखने की अपील की और वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग की पेशकश दी। किम की बहन ने रविवार को यह जानकारी दी। यह पत्र ऐसे समय में भेजा गया जब उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में सामरिक हथियारों का परीक्षण किया।
किम की बहन और सत्तारूढ़ पार्टी की वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग के हवाले से एक बयान में ऐसे समय में पत्र भेजने के लिए ट्रंप की तारीफ की जब देशों के बीच संबंध बनाने के रास्ते में बड़ी मुश्किलें और चुनौतियां आ रही हैं।
पत्र में उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने की अपनी योजना बताई और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सहयोग देने की मंशा जताई। अभी व्हाइट हाउस की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं मिली है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी कारेन पेंस कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पेंस और उनकी पत्नी ने कोरोना वायरस की जांच तब कराई जब उपराष्ट्रपति की टीम का एक सदस्य संक्रमित पाया गया।
हालांकि संक्रमित व्यक्ति पेंस या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीधे संपर्क में कभी नहीं आया।पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर ने शनिवार को ट्वीट किया कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी कारेन पेंस जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं।