(Pi Bureau)
कोरोना वायरस की महामारी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है. 10 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में है और अब जापान में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है. देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जापान इमरजेंसी का ऐलान कर सकता है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे.
जापान सरकार देश में 6 महीने के लिए इमरजेंसी लगाने पर विचार कर रही है, ताकि लोग अपने घरों में रहें. जापान में टोक्यो, ओसाका समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस का असर ज्यादा दिखा है.
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, जापान में सोमवार तक 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 85 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि यहां आधे से अधिक मामले पिछले तीन-चार दिनों में आए हैं, ऐसे में सरकार को डर है कि कहीं ये महामारी फैल ना जाए.
गौरतलब है कि दुनिया में एक पैटर्न देखने को मिला है, जहां देशों में लॉकडाउन को देरी से लागू किया है वहां कोरोना का असर देखने को मिला है, इसलिए हर जगह लोगों से घर से बाहर ना निकलने को कहा जा रहा है.
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में 12 लाख लोग आ गए हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 70 हजार छूने को है. अभी तक मौत के मामले में इटली सबसे आगे है, जहां कोरोना के कहर की वजह से 15 हजार से अधिक लोग मर गए हैं. जबकि अमेरिका में 3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, वहां भी 9000 से अधिक लोग मर चुके हैं.