अकाल तख्त एक्सप्रेस के बाथरूम में बम के साथ एक लेटर मिला

(Pi Bureau)

नई दिल्ली। कोलकाता से अमृतसर को जाने वाली ट्रेन अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को बम मिलने से हड़कंप मच गया। कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 12317 में देर रात लगभग सवा एक बजे संदिग्ध विस्फोटक की जानकारी मिली। घटना की जानकारी पूरी ट्रेन में फैल गई और यात्री भयभीत हहो गए। बम एसी कोच के बी-3 में मिला। जीआरपी कंट्रोल को यात्री ने ट्रेन में बम मिलने की सूचना भेजी थी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। अमेठी के अकबरगंज में ट्रेन को रुकवाकर पूरी ट्रेन की जांच की गई और बम को निष्क्रिय कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के टॉयलेट में बम बरामद हुआ है। किसी के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सात-आठ घंटे तक तलाशी चली। रेलवे सुरक्षा बल के एसपी सौमित्र यादव ने कहा कि कम तीव्रता वाला डिवाइस मिला था, जिसे निष्क्रिय करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले बम को एक यात्री ने देखा। इसके बाद सूचना पूरे टेन में गई। बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली और टायलेट से बम को बरामद कर लिया। बम का वजन ढाई किलो बताया जा रहा है। बम के साथ एक पर्चा भी मिला है, जिसमें लिख है – अबु दुजाना की शहादत को याद रखेगा हिन्दुस्तान। उल्लेखनीय है कि दुजाना हाल ही में जम्मू कश्मीर में मारा गया था।

About Politics Insight