(Pi Bureau)
बोफोर्स तोप का जिन्न फिर निकलेगा बाहर
लखनऊ। बोफोर्स तोप का जिन्न एक बार फिर से बाहर निकलने की तैयारी में हैं। इस अति संवेदेनशील मामले को लेकर सीबीआई एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रही है। केस के पेटिशनर अजय अग्रवाल ने सीबीआई से दोबारा नए सिरे से केस की जांच शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि संप्रग सरकार में सोनिया ने सीबीआई पर दबाव डलवाकर मामले में लीपापोती कराई।
गौरतलब है कि बोफोर्स तोपों की खरीद के लिए दी गई दलाली को लेकर अस्सी के दशक में भारी राजनीतिक भूचाल आया था और इसके चलते 1989 के चुनाव में राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की पराजय हुई थी और मामले को उठठाने वाले वीपी सिंह के नेतृत्व में रामो की सरकार बनी थी। बताते चलें कि इससे पहले संसदीय समिति के अधिकतर सदस्यों ने मांग की थी कि इस मामले की सुनवाई फिर से शुरू की जाए। इन सदस्यों ने सीबीआई से मामले को फिर से खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की अपील की थी।