पाक बलूचिस्तान में इकठ्ठा कर रहा है परमाणु हथियारों का जखीरा

(Pi Desk)
लखनऊ। पाकिस्तान बलूचिस्तान में एक भूमिगत गोदाम बना रहा है, जिसमें परमाणु हथियार रखे जा सकते हैं। दी इंस्टिट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी ने बुधवार को सैलेटलाइट तस्वीरों और जांच के बाद ये बयान जारी किया। संस्था के अनुसार पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में बनाए जा रहे इस भूमिगत गोदाम में परमाणु हथियारों के साथ ही बैलेस्टिक मिसाइल भी रखी जा सकेगी। पाकिस्तान सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से ऐसे किसी गोदाम को बनाने की घोषणा नहीं की है।
अमेरिकी थिंक की रिपोर्ट के अनुसार इसका मकसद परमाणु युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान को मजबूत बनाना हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना परमाणु आयुध के इस्तेमाल के लिए मिसाइल के प्रयोग को सबसे मुफीद मानती है और इसलिए इस गोदाम के आकार-प्रकार को देख कर लगता है कि वह अपने परमाणु जखीरे का एक बडा हिस्सा यहां रखने वाला है या रख चुका। उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान में लम्बे समय से पाकिस्तान से आजादी का आंदोलन चल रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान में अलकायदा और स्लामिक स्टेट ने भी पैर जमा लिए हैं। इसलिए अमेरिकी थिंक टैंक इस इलाके में परमाणु हथियार रखना जोखिम भरा मानता है। वैसे भी पाकिस्तान की प्राथमिकता इन हथियारों को किसी ऐसी सुरक्षित जगह पर रखना होगी, जहां भारत या अन्य पड़ोसी देशों की इन तक पहुंच नामुमकिन हो।

About Politics Insight