अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच कभी भी शुरू हो सकती है जंग, हाई अलर्ट पर जापान

(Pi Bureau)
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच कभी भी जंग शुरू हो सकती है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अमरीकी पैसेफिक क्षेत्र के द्वीप गुआम में मिसाइल हमले पर विचार कर रहा है। जापान सरकार ने पड़ोसी देश उत्तर कोरिया के आक्रामक रुख को देखते हुए देश में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। उधर चीन ने धमकी दी है कि उत्तर कोरिया पर हमले की स्थिति में वह चुप पहीं बैठेगा।
अमेरिका और उत्तर कोरिया में जारी भारी तनाव के बीच किम जोंग का एक ऐसा फैसला दोनों देशों के बीच जंग की शुरूआत कर सकता है। न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिकी द्वीप गुआम की तबाही का समय मुकर्रर कर दिया है। हमले के तय कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर कोरिया बैलेस्टिक मिसाइलों से अमेरिकी द्वीप को नेस्तनाबूद करेगा। उत्तर कोरियाई सरकार की समाचार एजेंसी केसीएनए ने कोरियन पीपुल्स आर्मी कमांडर के हवाले से कहा है कि देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग के एक इशारे पर गुआम में बैलेस्टिक मिसाइलें तबाही मचा देंगी। उत्तर कोरिया की मिसाइलें महज 14 मिनट में गुआम में चारों तरफ आग फैला देंगे। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे उत्तर कोरिया पर इतने बम बरसाएंगे कि दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी होगी।
उधर जापान सरकार ने पड़ोसी देश उत्तर कोरिया के आक्रामक रुख को देखते हुए देश में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। जापान की सरकारी न्यूज एजेंसी क्योडो के मुताबिक जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनदडेरा ने इस मसले पर मीडिया से बात करते हुए कहा, उत्तर कोरिया की ओर से सामने आ रहा खतरा अब इस हद तक पहुंच गया है कि हमें हमेशा चैकन्ना रहना पड़ेगा और सुनियोजित ढंग से नजर रखनी पड़ेगी। जापान की सरकार ने हाल ही में सुरक्षा से जुड़ा श्वेतपत्र जारी किया है। इसमें इस बात को स्वीकार किया गया है कि उत्तर कोरिया के पास पहले से ही छोटे परमाणु हथियार हैं और इन्हें लंबी दूरी की मिसाइलों में फिट किया जा सकता है। जापान सरकार में चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिहाइड सुगा ने कहा है कि जापान इस मसले से जुड़ी हुई सभी सूचनाएं गंभीर चिंता के साथ इकठ्ठी कर रहा है।

About Politics Insight