आपसी कलह पर मुलायम सिंह यादव ने जौनपुर से दिया बयान !!

(Pi Bureau)

सपा संरक्षक मुलायम सिंह पारसनाथ यादव के पक्ष में जौनपुर में सभा संबोधित की

 

जौनपुर : सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आखिरकार शिवपाल यादव और अपर्णा यादव के चुनाव में प्रचार करने के बाद जो ख़ामोशी अख्तियार कर ली थी, आज तोड़ दी है . पूरे चुनावी अभियान में अब तक खामोश रहने वाले धरती पुत्र आखिरकार आज सातवे और अंतिम चरण में चुनाव प्रचार के लिए जौनपुर पहुंचे जहाँ वह पारसनाथ यादव के लिए वोट मांगेंगे .
लेकिन आज मुलायम सिंह यादव ने जौनपुर में जनसभा करने का ऐलान कर सपा के कई नेताओं को हैरान कर दिया , जौनपुर में बोले मुलायम सिंह कि पिछले घटनाक्रम में जो कुछ भी हुआ अब वैसा कुछ नहीं है. उन्होंने आगे कहा की पार्टी में सब कुछ ठीक है हम दोबारा सरकार बनाने जारहे है .

मुलायम सिंह यादव और आजम खान ने आज जौनपुर के मल्हनी विधान सभा में सपा के प्रत्याशी पारस नाथ यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान आज़म खां के सुर फिर तीख़े नज़र आये और काफी आक्रामक दिखाई दिए.

आजम खान ने कहा कि हिंदू और मुसलमान एक हसीना की दो आँख की तरह हैं.अगर एक आँख नहीं रही तो हसीना कानी हो जाती है.

आजम ने बोला कि हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिये.

आजम खान ने कहा कि गाँधी के हत्यारों से लड़ना है.

आजम ने पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि जिसके साथ सात फेरे किये वो उसके नहीं हुए.

नरेंद्र मोदी अब गरीबों की हिमायत करने का दिखावा कर रहे हैं.

आजम ने बोला कि जो अपनी पत्नी को घर नहीं दे सका वो देश की बेटियों की क्या रक्षा करेगा.

About Politics Insight