जनता से धोखा है चुनाव बाद सिर्फ कुर्सी के लिए गठबंधन !!!

(Pi Bureau)

न्यूज़ चैनेलो पर एक्जिट पोल आने के बाद नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। कुछ न बताते-बताते भी नेता कुछ ‌हिंट जरूर देते गए।
अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है, लेकिन यदि किसी वजह से त्रिशंकु के हालात बनते हैं तो हम किसी से भी समझौता कर सकते हैं। उन्होंने यह जवाब मायावती से मिलने की संभावना पर दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि एक्जिट पोल पर बोलना अभी जल्दबाजी होगी। मैं 11 मार्च को ही बोलूंगा। लेकिन जाते-जाते राहुल ये कहकर चले गए कि देखना कि इन एक्जिट पोल का हाल बिहार जैसा होगा। याद हो कि बिहार में सभी एक्जिट पोल बीजेपी को प्रजंड बहुमत से जिता रहे थे लेकिन परिणाम ठीक इसके उलट आए।
आजम खां ने कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन यदि सपा की सरकार नहीं बनती है तो इसे अखिलेश की असफलता के साथ जोड़कर देखना सही नहीं होगा।
रामगोपाल यादव ने कहा कि गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। एक्जिट पोल भी यही कहानी कहते हैं लेकिन सरकार के दबाव की वजह से चैनलों को अपने एक्जिट पोल बदलने पड़े।
राज बब्बर ने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन हर हाल में सरकार बनाने जा रहा है। एक्जिट पोल पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा गठबंधन हर हाल में सरकार बनाने जा रहा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि सांप्रदायिक ताकतों का दूर रखने के लिए यदि जरुरी हुआ तो बसपा से समझौता भी किया जा सकता है।

About Politics Insight