योग गुरू रामदेव के बचपन का किरदार निभाएंगे ये लिटिल स्टार

(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क। मुंबई एक्टर अजय देवगन जल्द ही बाबा रामदेव की जिंदगी को शो बनाने जा रहे हैं। अजय बाबा रामदेव की लाइफ पर एक शो ‘स्वामी रामदेव: एक संघर्ष’ लेकर आ रहे हैं।

इस शो में रामदेव के बचपन का किरदार निभाएंगे नमन जैन…वही नमन जैन जो सलमान खान की फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ में जांघिया के किरदार से रातोंरात स्टार बन गए और उसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता।

नमन जैन सलमान के बहुत करीबी हैं। दरअसल सलमान के साथ नमन जैन दो फिल्मों में काम किया है – ‘चिल्लर पार्टी’ और ‘जय हो’। शूट के दौरान ही दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई। पिछले साल एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नमन जैन सलमान के साथ नजर आए और उस दौरान भी सलमान नमन जैन का खूब ख्याल रख रहे थे।

About Politics Insight