अरुणाचल में इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 जवान शहीद, 1 घायल

(Pi Bureau) ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक बड़े हादसे की खबर है। यहां सुबह छह बजे इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर का क्रैश हो गया जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान बुरी तरह जख्मी है। आईएएफ की ओर से भी इस खबर की पुष्टि कर दी गई है। इंडियन एयरफोर्स ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं।

85वें एयरफोर्स डे से पहले बड़ा हादसा
हेलीकॉप्टर एयर मेनटेंस मिशन पर था जिस समय यह घटना का शिकार हुआ। एमआई-17 एक रशियन हेलीकॉप्टर है। दुख की बात है कि यह हादसा तब हुआ है जब आईएएफ आठ अक्टूबर को अपनी 85वीं सालगिरह मनाने की तैयारी कर चुका है। बुमला, भारत और चीन की सीमा पर स्थित है और भारत के लिए कई मायनों में अहम है। एयरफोर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना की वजहों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर दिए गए हैं। रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

 

About Politics Insight