(Pi Bureau)
वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर के लिए खुशखबरी है। दरअसल मेटा ओन्ड इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की तरफ से एक नया फीचर रोलआउट किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर के साथ नोटिफिकेशन मिलेगा। यह साल 2022 का पहला फीचर होगा, जिसे वॉट्सऐप की तरफ रोलआउट किया जाएगा। नए फीचर के रोलआउट होने के बाद प्रोफाइल पिक्चर आने से जरूरी मैसेज मिस नहीं होंगे। साथ ही बिना वॉट्सऐप ओपन करके भी पता लगाया जा सकेगा कि आखिर किसने मैसेज किया है। मौजूदा वक्त में एक साथ कई वॉट्सऐप मैसेज आने वाले जरूरी मैसेज मिस हो जाते हैं।
एंड्राइड यूजर्स को करना होगा इंतजार
फिलहाल यह फीचर एंड्राइड यूजर के लिए नहीं उपलब्ध होगा। लेकिन iOS प्लेटफॉर्म के सपोर्ट के बाद जल्द ही एंड्राइड यूजर के लिए प्रोफाइल पिक्चर मोड रोलआउट किए जाने की उम्मीद है। वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के नए फीचर की आईओएस यूजर्स के लिए बीटा टेस्ट जारी है। जिसे जल्द iOS यूजर के लिए रोलआउट किया जाएगा। नए वॉट्सऐप फीचर में जब आप चैट और ग्रुप से नए मैसेज प्राप्त करते हैं, तो वॉट्सऐप ने नोटिफिकेशन में प्रोफ़ाइल फ़ोटो को शामिल करने के लिए सपोर्ट जोड़ा है।