फिलीपींस में नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अब तक 3850 तस्करों की मौत

(Pi Bureau) फिलीपींस । नशीले पदार्थों के विरुद्ध फिलीपींस की लड़ाई में एक के बाद एक मौतें हो रही हैं। इस लड़ाई के ताजातरीन शिकार बने एक युवक की मां उसकी लाश के पास बैठकर विलाप कर रही है। नानेट कैस्टिल्लो का बेटा एल्ड्रिन सोमवार बड़े तड़के मनीला में ‘‘अज्ञात हमलावरों’’ द्वारा मार दिया गया था। सड़क पर वह अपने बेटे की लाश के पास बैठकर कुरला रही थी।

इस मृत्यु की परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन यह मृत्यु ऐसे समय हुई है जब गत 15 महीनों से फिलीपींस में नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध नृशंसतापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने फिलीपींस के समाज को नशीले पदार्थों की लानत से मुक्त कराने की कसम खा रखी है और उन्हीं के नाम पर नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है।

पुलिस रिपोर्टों के अनुसार इस अभियान में पुलिस कार्रवाई में अब तक नशीले पदार्थों के 3850 संदिग्ध तस्कर मारे गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने गिरफ्तारी का सशस्त्र ढंग से विरोध किया और इसी के फलस्वरूप पुलिस कार्रवाई में वे मारे गए।

 

About Politics Insight