(Pi Bureau) नई दिल्ली। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज कारपोरेट जगत से राजधानी के पांच साइ स्टेडियमों का जिम्मा संभालने की अपील की। राठौड़ ने कहा कि अब समय आ गया है कि कारपोरेट जगत आगे आकर देश की युवा पीढी के हुनर को तराशने में अपनी भूमिका निभाये। उन्होंने कहा ,‘‘हमें हर जगह बदलाव की जरूरत है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नजरिया साफ है ….युवा और उर्जावान भारत का निर्माण। हमें अगली पीढी के लिये देश में खेल संस्कृति पैदा करनी होगी।
मैं कारपोरेट जगत से अपील करूंगा कि राजधानी के पांच स्टेडियमों का जिम्मा संभाले।’’ उन्होंने भारत को ‘सुप्त शेर’ करार देते हुए कहा कि देश को जागकर खेलों में अपनी क्षमता अब दिखानी चाहिए। राठौड़ ने कहा ,‘‘भारत एक सुप्त शेर है । आज सौ करोड़ से अधिक की आबादी वाले देश से सिर्फ 5000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और एक या दो पदक जीत रहे हैं लेकिन एक दिन दुनिया हमारी क्षमता का लोहा मानेगी ।’’
राठौड़ आज क्वींस बेटन रिले के साथ दौडऩे वाले पहले खेलमंत्री बन गए । उन्होंने कहा ,‘‘ अब से सारी तैयारियां खिलाडिय़ों को ध्यान में रखकर होंगी । खिलाड़ी सबसे अहम है । आईओए , खेल महासंघ और खेल मंत्रालय के अधिकारी उनके बाद आते हैं ।