(Pi Bureau) मुंबई। ‘बिग बॉस’ के मेकर्स से बतौर कॉमनर्स कंटेस्टेंट बनी बंदगी कालरा का खास कनेक्शन हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे। दरअसल एक लीडिंग वेबसाइट की मानें तो बंदगी ‘बिग बॉस’ के कास्टिंग और को-डायरेक्टर डेनिस नागपाल को डेट कर रही हैं।
डेनिस डायरेक्टर के साथ-साथ पोड्यूसर और ‘बिग बॉस’ के क्रिएटिव टीम का भी हिस्सा हैं। वे कई इवेंट्स में ब्वॉयफ्रेंड डेनिस के साथ पब्लिक अपीयरेंस भी दे चुकी हैं।
हाल ही में डेनिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर बंदगी को सपोर्ट करने के लिए एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा, “Guys please log in to *Voot* and vote for Bandgi Kalra to save her from getting eliminated”।
25 साल की बंदगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं।बता दें, चार कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, ज्योति कुमारी, जुबैर खान और अर्शी खान के साथ बंदगी को भी पहले एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया था।
शो के फ्राइडे का फैसला में बंदगी को कंटेस्टेंट पुनीष शर्मा से क्लोजनेस बढ़ाते देखा गया था। बंदगी और पुनीष को शो में ऐसा प्लानिंग करते दिखाया गया था कि वो जल्द बाकी कंटेस्टेंट के सामने लव बर्ड्स की तरह रिएक्ट करेंगे।