बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं मनाया करवाचौथ, लुक में ऐसे लगाया तड़का

(Pi Bureau) नई दिल्ली । देश भर की आम महिलाओं के साथ ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस ने भी करवा चौथ का जश्न धूमधाम से मनाया। हाल ही में इन एक्ट्रेसेस के सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई है जिसमें इनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला। इस मौके पर अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ की पार्टी भी हुई, जिसमें अनिल की भाभी श्रीदेवी के साथ ही कई एक्ट्रेसेस ने भी शिरकत की।

पार्टी की फोटो श्रीदेवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, सुनीता कपूर और नीलम समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर अपने आप में बेहद खास है। शिल्पा इस मौके पर पीले और लाल रंग की लहरिया साड़ी में नजर आईं।

जबकि रवीना ने गुलाबी सूट पहना। श्रीदेवी की बात करें तो वह इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है। उन्होंने क्रीम रंग की साड़ी पहनी है जिसमें पीच कलर का बार्डर नजर आ रहा है, इस साड़ी के साथ श्रीदेवी ने मैचिंग ज्वैलरी पहनी हुई है।

बता दें कि अनिल कपूर की पत्नी सुनिता हर साल अपने जुहू स्थित घर पर करवा चौथ की पार्टी रखती है और इस दौरान सभी महिलाए गेट टूगेदर हो जाता है।

About Politics Insight