सनी लियोन ने करवाया साल का सबसे HOT फोटोशूट, इस्टा पर ऐसे मची धूम

(Pi Bureau) मुंबई। करोड़ों दिलों की धड़कन सनी लियोन के इस साल के हॉट फ़ोटोशूट की तस्वीरें सामने आई हैं। सनी ने ये फ़ोटोशूट बेहद फेमस मैगज़ीन FHM के लिए कराया है। सनी के इंस्टा पर साढ़े दस मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

हाल ही में एक बच्ची को गोद लेने वाली 36 साल की इस अदाकारा ने साल के सबसे हॉट फ़ोटोशूट में आग लगा दी है। फोटोशूट में तरह तरह ड्रैस पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद हॉट दिखाई दे रही हैं।

सनी की आने वाली फिल्मों में तेरा इंतज़ार और टोटल धमाल जैसी फिल्में शामिल हैं। बताते चलें कि सनी का ताल्लुक भारत से लेकर अमेरिका और कनाडा तक के साथ रहा है और उन्होंने पॉर्न से मेनस्ट्रीम सिनेमा तक और अकल्पनीय सफर तय किया है।शाहरुख की फिल्म रईस में उन्होंने लैला ओ लैला आइटम सॉन्ग से ऐसा धमाल मचाया कि ये 2017 का सबसे हिट गाना बन गया।

 

About Politics Insight