गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, पुलिस व्यवस्था सख्त

(Pi Bureau) गुरदासपुर। पंजाब में 6 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखे जा रहे गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो चुका है। अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के अप्रैल में निधन से यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर कांग्रेस,बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।

कांग्रेस ने अपनी पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी की ओर से कारोबारी स्वर्ण सलारिया चुनावी मैदान में हैं। आप ने सेवानिवृत मेजर जनरल सुरेश खजूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में करीब 15.22 लाख वोटर हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि इस संसदीय क्षेत्र के कुल 15,22,922 मतदाताओं में से 7,12,077 महिलाएं हैं । इस चुनाव क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की करीब 30 कंपनियां और पंजाब पुलिस के 7,000 जवान तैनात किए गए हैं।

मतदान सुबह 8 बजे शाम पांच बजे तक जारी रहेगा । 1,257 जगहों पर कुल 1,781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 457 को संवेदनशील एवं 83 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया जा रहा है। वोटों की गिनती 15 अक्टूबर को होगी और उसी दिन नतीजा घोषित किया जाएगा।

उप-चुनाव के मद्देनजर पंजाब सरकार ने जिले में सभी दफ्तरों, निगमों एवं सभी शैक्षणिक संस्थाओं में कल अवकाश घोषित कर दिया है। इस उपचुनाव को पंजाब की अमरेंद्र सिंह सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा माना जा रहा है। फरवरी में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं। कांग्रेस ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए भी पूरा जोर लगा दिया है।

About Politics Insight