Budget 2022: संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण, कुछ ही देर में पेश करेंगी बजट…

(Pi Bureau)

बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आज आम बजट (Aam Budget 2022) पेश करेंगी। बजट में कर, बुनियादी ढांचा, कृषि, किसान और महिलाओं सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है। कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि मोदी सरकार की ओर से इस बजट (Budget 2022-23) में उन राज्यों को भी खास जगह दी जा सकती है, जिनमें इस महीने विधानसभा चुनाव हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।
केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।
आम बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल दिखा। Sensex में 510 अंकों की बढ़त दिखी तो वहीं Nifty50 भी 17495 के पार पहुंच गया। इन्फ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय विकास क्षेत्र को राहत मिलने की उम्मीद है।

राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

रिपोर्ट के अनुसार अपोलो हास्पिटल्स की एमडी डा सुनीता रेड्डी ने कहा कि देश को स्वास्थ्य सेवा पर अधिक खर्च करना चाहिए। वर्तमान में हम अपने सकल घरेलू उत्पाद का 1.15 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च करते हैं, लेकिन इसे जल्द ही 2.5 प्रतिशत करने की आवश्यकता है।

About Bhavana