एक्ट्रैस अनुष्का ने करवाया हॉट फोटोशूट, देख विराट होंगे क्लीनबोल्ड

(Pi Bureau) मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा ने एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। इस शूट की सामने आईं फोटोज में उनका बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है।

इन तस्वीरों को देख उनके ब्वॉयफ्रैंड विराट कोहली जरूर क्लीन बोल्ड हो जाएंगे। बता दें कि अक्टूबर मंथ के मैगजीन के इश्यू की वे कवर गर्ल भी बनी हैं। इस फोटोशूट में ब्लू थीम देखने को मिल रही है।

अनुष्का के सभी फोटोज में बैकग्राउंड में ब्लू कलर है। एक फोटो में वे क्लीवेज शो करती फ्रंट लॉन्ग कट ड्रैस में नजर आ रही हैं। एक अन्य फोटो में वे सीढ़ियों पर लेटी दिख रही हैं। अनुष्का ने अपने इस शूट की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। बता दें कि इसी साल आई अनुष्का की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ खास कमाल नहीं कर पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अनटाइटल संजय दत्त बायोपिक’ और ‘परी’ हैं। ये दोनों ही फिल्म 2018 में आएंगी।

About Politics Insight