अब हद में रहें इजराइल-अमेरिका:: ईरान ने बनाई 1450 km तक मार करने वाली मिसाइल….!!!

(Pi Bureau)

ईरान ने लंबी दूरी तक मार करने वाली एक एक नई मिसाइल बनाई है. यह मिसाइल इजराइल और इस इलाके में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाने में सक्षम है. ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया है कि इस मिसाइल का नाम खैबर-बस्टर है.

खैबर एक यहूदी किले का नाम था, जिस पर इस्लाम के शुरुआती दिनों में पैगंबर मोहम्मद के नेतृत्व में मुस्लिम योद्धाओं के कब्जा कर लिया था. इस मिसाइल की रेंज 1450 किलोमीटर तक बताई जा रही है. मिसाइल का इंजन ठोस ईंधन से चलता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मिसाइल काफी सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है जो किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है.

ईरानी सेना ने मिसाइल की तारीफ की

ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी ने इसे एक रणनीतिक और लंबी दूरी की मिसाइल बताया है. उन्होंने इस मिसाइल की लॉन्चिंग पर कहा कि ईरानी सेना और ईरानी गणराज्य के दुश्मन ताकत और बल की भाषा के अलावा कुछ नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल और अमेरिका अपनी हदों में ही बने रहे. ईरानी सेनाध्यक्ष ने इस मिसाइल की लॉन्चिंग गार्ड्स एयरफोर्स के सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल बेस के दौरे के दौरान किया. इस दौरान ईरानी एयरोस्पेस डिपार्टमेंट के प्रमुख मीराली हाजीजादेह मौजूद थे.

ईरान के पास 2000 किमी तक मार करने की ताकत

ईरान से इजराइल की सबसे निकटतम बिंदू 997 किलोमीटर है. ईरान के पास कई ऐसी मिसाइलें हैं, जो 2000 किलोमीटर तक की रेंज में हमला कर सकती हैं. मध्य-पूर्व के देशों में ईरान के पास सबसे ज्यादा संख्या में मिसाइलें हैं. 24 दिसंबर को ईरान ने सैन्य अभ्यास के दौरान 16 बैलिस्टिक मिसाइलों को एक साथ फायर कर इजराइल को अपनी ताकत दिखाई थी.

About somali