WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी लागू करने जा रही ये… नया नियम

(Pi Bureau)

WhatsApp नया फीचर लॉन्च करेगी, जिसे वॉट्सएप कम्यूनिटी (WhatsApp Community) फीचर नाम दिया गया है। यह फीचर ग्रुप एडमिन को वॉट्सऐप ग्रुप को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा पावर देगा। वॉट्सऐप बीटा ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर मौजूदा वक्त में iOS और एंड्राइड के लिए वॉट्सऐप बीटा अपडेट नहीं जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉटसऐप कम्यूनिटी फीचर अंडर डेवलपमेंट है। जिसे जल्द बीटा अपडेट के लिए जारी किया जाएगा।

क्या है वॉट्सऐप कम्यूनिटी

वॉट्सऐप कम्यूनिटी फीचर एक प्राइवेट स्पेस होगा। जहां ग्रुप एडमिन के पास ज्यादा कंट्रोल्स मौजूद रहेंगे। जिससे ग्रुप एडमिन अपने वॉट्सऐप को ज्यादा बेहतर तरीक से हैंडल कर पाएगा। दरअसल वॉट्सऐप कम्यूनिटी फीचर कई ग्रुप्स का एक ग्रुप चैट होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो यह कई सारे वॉट्सऐप ग्रुप को आपस में कनेक्ट करके एक ग्रुप बनाया जाएगा। वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन ग्रुप का नाम और कम्यूनिटी डिस्क्रिप्शन टाइप करके ज्यादा से ज्यादा 10 ग्रुप को आपस में लिंक कर पाएंगे। मतलब वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन के पास अपने ग्रुप को दूसरे ग्रुप्स के साथ लिंक करने की पावर होगी और ग्रुप ऐड्मिन्स को एक ऐसा टूल दिया जाएगा जिससे वो अपने ग्रुप्स को और बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।

जल्द आएंगे ये नये वॉट्सऐप अपडेट

रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp की तरफ से जल्द ही iOS यूजर के लिए भी अपडेट जारी किया जा सकता है। जिससे यूजर्स जान पाएंगे कि ग्रुप कॉल पर कौन बोल रहा है। साथ ही WhatsApp की तरफ से वेवफॉर्म पर काम किया जा रहा है, जिससे यूजर्स स्पीकर की पहचान कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त WhatsApp की तरफ से नये स्क्रीन पर काम किया जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने बैन किए गए अकाउंट को रिव्यू के लिए देख पाएंगे।

About Bhavana