(Pi Bureau)
कमाल राशीद खान यानि केआरके ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज्य में सात चरणों में चल रहे विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर उन्हें एक बार फिर से बड़ा एलान किया है। इस बार केआरके ने सीधे यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है, साथ ही भविष्यवाणी की है कि वो किसी भी हाल में इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।
हालही में केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। उन्होंने लिखा कि ‘मैं वचन लेता हूं, अगर 10 मार्च को 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई तो मैं फिर कभी भारत लौट कर नहीं आऊंगा।’ बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं जिससे यह तय होगा कि यूपी का अगला सीएम कौन बनेगा?
केआरके के इस ट्वीट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि साल 2014 में भी केआरके ने मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर कुछ ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर 2014 में मोदी चुनाव जीतते हैं, तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़ दूंगा। पर ऐसा हुआ नहीं, पिछले 8 सालों से मोदी जी पीएम हैं और केआरके इसी देश में रह रहे हैं।
खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके के इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर योगी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया है। एक यूजर ने लिखा ‘आने की कोई जरूरत नहीं, दुबई में ही रहो’। तो एक अन्य ने उन्हें साल 2014 की याद दिलाई जब उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था। वैसे केआरके के लिए ये कोई नई बात नहीं, वो कभी सलमान खान को कभी किसी और को लेकर कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं।