(Pi Bureau) मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना की एक तस्वीर देखने को मिली है। सुहाना इस तस्वीर की वजह से फिर सुर्खियों में आ गई हैं। यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी पूल वाली तस्वीर वायरल हो रही थीं और अब उनकी एक सेल्फी सामने आई है। बता दें कि इस सेल्फी में सुहाना काफी बड़ी भी लग रही हैं।
आजकल सुहाना जहां भी जाती हैं उनका अलग ही अवतार देखने को मिलता है। पिछले दिनों शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ मुंबई में एक बड़े रेस्त्रां को लॉन्च करने के मौके पर पहुंचे थे। उस वक्त से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सुहाना एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं।
हालांकि ऐसी खबरों पर शाहरुख ने कुछ दिनों पहले कहा था कि किसी भी पब्लिक प्लेस पर साथ जाने का मतलब जरूरी नहीं है कि वो फिल्मों से ही जुड़ा हो। ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सुहाना को एक्टिंग की क्लास जाने माने डायरेक्टर करण जौहर दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में सुहाना को करण जौहर के ऑफिस में देखा गया जहां उनके साथ कई प्रोफेशनल्स हेयर स्टाइलिस्ट और मेक अप मैन मौजूद थे।