केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 1 अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, खत्म हुआ नाइट कर्फ्य !!!

(Pi Bureau)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब काफी गिर गया है. कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली में अब कोरोना पाबंदियों में और ढील दे दी गई है. आज इसे लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अहम बैठक हुई, जिसमें पाबंदियों को अब पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया गया. अब दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर बस 500 रुपये का जुर्माना लगेगा, सभी स्कूल 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल जाएंगे. आज डीडीएमए की हुई इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल , सीएम अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोग मौजूद थे.

बैठक में दिल्ली में कोविड की मौजूदा स्थिति पर काफी चर्चा हुई और तमाम कोरोना प्रतिबंधों को हटाए जाने पर फैसला लिया गया. हालांकि यह छूट तभी तक जारी रहेगी जब तक सकारात्मकता दर 1% से कम ना हो जाए.

डीडीएमए की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
सोमवार से दिल्ली में सभी कोरोना प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं.

अगर कोरोना के मामले और कम हुए तो अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल को खोला जा सकता है.

मास्क नहीं पहनने पर 2000 के जुर्माने को कम करके 500 किया जा सकता है.

दिल्ली में सोमवार से नाईट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया है.

बसों और मेट्रो में खड़े होकर भी सफर करने की अनुमति मिलेगी.

दिल्ली में दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने की समय सीमा भी ख़त्म होगी.

बता दें कि इससे पहले 4 फरवरी को हुई डीडीएम की बैठक मेंं मॉल को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी थी. साथ ही ऑफिसों को भी 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया था. वहीं DDMA ने सिनेप्लेक्स और रेस्तरां में भी 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी थी.

About somali