- (Pi Bureau) नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैंस फॉलोविंग तेजी से बढ़ती जा रही हैं। मैदान में इनकी बल्लेबाजी और विकेटकींपिग के साथ साथ लोग इनकी स्टाइल के लिए क्रेजी हैं, अब इन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी धोनी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं।
एस. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभा चुकीं कियारा ने हाल में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। एक बेवसाइड पर इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी से जब पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर के साथ कंडल लाइट डिनर पर जाना चाहेंगी? तो कियारा ने इस सवाल के जवाब में कैप्टन कूल एम. एस. धोनी का नाम लिया।
इसके साथ उन्होंने कहा कि वह धोनी के बारे में और भी बहुत कुछ जानना चाहेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए कियारा ने भज्जी की रिसेप्शन पार्टी को भी याद किया। कियारा ने बताया कि हरभजन की रिसेप्शन पार्टी में धोनी जिस तरह से अपने परिवार का ख्याल रख रहे थे, वह काबिलेतारीफ था।
कियाराने कहा कि मैं कैंडल लाइट डिनर के बारे में तो नहीं जानती लेकिन अगर सिर्फ और सिर्फ डिनर की बात करूं, तो संभव हुआ तो धोनी से साथ डिनर पर जाना चाहूंगी, ताकि उनके बारे में और भी बातें जान सकूं। जिस तरह वह अपनी बेटी के बैग्स को कैरी करते हैं और अपनी पत्नी और बेटी का ख्याल रखते हैं वह काबिलेतारीफ है। धोनी बहुत ही डाउन टू अर्थ व्यक्तित्व के हैं, इसके साथ उन्होंने विराट कोहली को हॉट भी कहा।