(Pi Bureau)
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार यानी आज बताया कि रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव में यूक्रेन की खुफिया सेवाओं के बुनियादी ढांचे पर हमला किया और आस-पास रहने वाले लोगों से वहां से चले जाने के लिए कहा. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा, “रूस पर सूचना हमलों को दबाने के लिए, एसबीयू (यूक्रेन की सुरक्षा सेवा) के तकनीकी बुनियादी ढांचे और कीव में 72वें मुख्य पीएसओ (मनोवैज्ञानिक संचालन इकाई) केंद्र पर उच्च-सटीक हथियारों से हमला किया जाएगा.” कोनाशेनकोव ने कहा, “हमने रिले नोड्स के पास रहने वाले कीव के लोगों से अपने घर छोड़ने के लिए कहा है.”
कोनाशेनकोव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के प्रयास तेज कर रहे हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने रूसी सेना पर पूर्वी शहर खारकीव सहित कई शहरों में रिहाइशी इलाकों पर हमले करने का आरोप लगाया है. बता दें यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष तेज हो गया है. रूस का कहना है कि वह नागरिकों को निशाना नहीं बनाता है.
यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले के बाद से अब तक 350 नागरिक मारे जा चुके हैं.
गौरतलब है कि पिछले पांच दिन से जारी युद्ध से रूस अलग-थलग पड़ता जा रहा है जबकि यूक्रेन से भी उसे अप्रत्याशित रूप से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा रहा है. बेलारूस की सीमा पर सोमवार को जब रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता हो रही थी तभी कीव में धमाके सुनाई दे रहे थे और रूसी सैनिक 30 लाख की आबादी वाली यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे थे.
मैक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा उपलब्ध कराई गई उपग्रह तस्वीरों के मुताबिक बख्तरबंद गाड़ियों, टैंक, तोप और अन्य सहायक वाहनों का काफिला शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है और इसकी लंबाई करीब 40 मील है.