दुनिया के लिए खतरे की घंटी:: यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर अब रूस का कब्जा !!!

(Pi Bureau)

यूक्रेन में रूस की तबाही जारी है. रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia) पर भी हमला किया. Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर अब रूसी सेना का कब्जा हो गया है. इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था. हालांकि, बाद में आग पर काबू पा लिया गया. इस पावर प्लांट में धुंआ निकलने को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर न्यूक्लियर पावर प्लांट में विस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर पावर स्टेशन पर तबाही से यूरोप का खात्मा न होने दें.

यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है. रूस ने इस पर मोर्टार और आरपीजी से हमला किया. जिससे प्लांट के कुछ हिस्सों में आग लग गई थी.

इससे पहले यूक्रेनियन मिलिट्री एक्सपर्ट अन्ना कोवालेंको के मुताबिक चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र (Chernobyl Nuclear Plant) पर रूसी सैनिकों ने 24 फरवरी 2022 को कब्जा कर लिया था. रूसी सैनिकों ने रेडिएशन मॉनिटरिंग स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया. ये कर्मचारी मॉनिटरिंग स्टेशन पर रेडिएशन का स्तर देखते रहते हैं. साथ ही उन्हें रेडिएशन को सुरक्षित स्तर पर रखने की जिम्मेदारी भी दी गई है.

About somali