रूस-यूक्रेन जंग के बीच उत्तर कोरिया ने बढ़ाई कई देशों की धड़कनें, स्‍पाई सेटेलाइट का किया परीक्षण, मचा सकता है बड़ी तबाही

(Pi Bureau)

वर्ल्ड डेस्क. रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस ने यूक्रेन में बड़ी तबाही मचा रखी है। इसके बावजूद भी यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है। इसी बीच उत्तर कोरिया ने दुनिया के कई देशों की धड़कने बढ़ा दी है। उत्‍तर कोरिया ने इस माह अपना दूसरा बेहद महत्‍वपूर्ण टोही उपग्रह (स्‍पाई सेटेलाइट) का परीक्षण किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया ने एक बेहद महत्‍वपूर्ण टोही उपग्रह (स्‍पाई सेटेलाइट) का टेस्‍ट किया है। बता दें कि शनिवार को ही उसने एक मिसाइल परीक्षण किया था जिसको बेलेस्टिक मिसाइल बताया गया था। इस वर्ष में उत्‍तर कोरिया द्वारा किया गया ये 9वां टेस्‍ट है। इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के देशों की चिंता बढ़ गई है।

उत्‍तर कोरिया द्वारा किए गए इस टेस्‍ट की अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने कड़े स्‍वरों में निंदा की है। इनका मानना है कि उत्‍तर कोरिया आने वाले समय में प्रमुख हथियार परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। इन देशों का कहना है उत्‍तर कोरिया का किया गया परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का सीधेतौर पर उल्‍लंघन है।

About Bhavana