बड़ी खबर:: 71 साल की उम्र में इस गंभीर बीमारी की चपेट में आए नसीरुद्दीन शाह, कहा- कभी भी……….!!!

(Pi Bureau)

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के वो कलाकार हैं जिनकी 10 मिनट की स्क्रीन प्रजेंस भी पूरी स्टार कास्ट पर भारी पड़ जाती है. उन्हें एक्टिंग का चलता फिरता स्कूल माना जाता है. नसीरुद्दीन शाह निजी जिंदगी में बेहद मुखर और हर मुद्दों पर बात करने वाले शख्स हैं. अपनी जिंदगी के बारे में भी वो हमेशा हर बात खुलकर शेयर करते हैं. अब नसीरउद्दीन शाह ने अपनी सेहत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.

नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया है कि 71 वर्ष की उम्र में वो एक बीमारी का ग्रस्त हो गए हैं जिसका नाम ओनोमैटोमेनिया है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें चाहकर भी वो सुकून से नहीं रह पाते हैं. यह एक ऐसी मेडिकल स्थिति है जिसमें शख्स बिना किसी वजह से कोई शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराता रहता है. उन्होंने कहा कि वो खुद भी जब वह सोते हैं तब भी इस स्थिति में होते हैं. नसीरउद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है.

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मैं ओनोमैटोमेनिया नामक बीमारी से ग्रसित हूं. मैं मजाक नहीं कर रहा. यह एक मेडिकल कंडिशन है. डिक्शनरी में आप इसे खोज सकते हैं.’ बीमारी के लक्षण के बार में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘इस बीमारी में आप किसी शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं. इसकी कोई वजह नहीं होती. बस आपको यह सुनना पसंद होता है. मैं इसे हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता. जब मैं सो रहा होता हूं तब भी इस स्थिति में होता है क्योंकि यह मुझे पसंद है.’

नसीरुद्दीन शाह पिछले दिनों शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई थी. उन्हें फिल्म में काफी पसंद भी किया गया. इसके अलावा हाल ही में वो वेब सीरिज ‘कौन बनेगा शिखरवती’ में भी नजर आए थे. पहले भी ‘बंदिश बैंडिट्स’ में वो नजर आ चुके हैं. इसमें भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.

About somali