(Pi Bureau)
समाज धीरे-धीरे बदल रहा है, लेकिन हम अभी भी एक ऐसी दुनिया से बहुत दूर हैं, जहां रात में एक महिला अकेले पैदल बाहर निकलकर खुले आसमान में सांस ले सके। अभी भी महिलाएं एक मजबूत आधार का तलाश कर रही हैं। ऐसे में महिलाओं की मदद के लिए कुछ खास ऐप हैं, जो इमरजेंसी पड़ने पर महिलाओं की मदद कर सकते हैं। आइए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के खास मौके पर उन 5 बेहतरीन ऐप के बारे में जानते हैं, जिसे महिलाओं को अपने फोन में जरूर इंस्टॉल रखना चाहिए।
रक्षा (RAKSHA)
रक्षा एक बेहतरीन ऐप है। ये एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद कॉलिंग सिस्टम से ऐड हो जाता है। ये ऐप इमेरजेंसी के समय उन संपर्कों को अलर्ट भेजता है, जिन्हें आपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में रखा है। इमरजेंसी के टाइम में एक बटन को प्रेस करते ही उन कॉन्टैक्ट के पास अलर्ट चला जाता है। इससे आपकी लोकेशन शेयर हो जाती है। अगर ये ऐप काम नहीं कर रहा है, तब भी आप तीन सेकंड के लिए वॉल्यूम कीज को दबाकर अलर्ट भेज सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है।
सफ्टिपिन (SAFETIPIN)
ये ऐप कई खास फीचर्स से भरा हुआ है। इसमें आपको आपातकालीन संपर्क नंबर, जीपीएस ट्रैकिंग, सुरक्षित स्थानों के लिए दिशा-निर्देश जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। सेफ्टी के लिए ये एप्लिकेशन एक अच्छा विकल्प है। ऐप को सेफ्टिपिन इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये आपके लिए सुरक्षित स्थानों को पिन करता है और आपको असुरक्षित स्थानों पर जाने से रोकता है।
स्मार्ट 24×7 (SMART 24×7)
ऐप कॉल सेंटर सपोर्ट, पैनिक अलर्ट भेजने के लिए एक सिस्टम और इमरजेंसी संपर्कों से जुड़ने के लिए एक प्रेस बटन से लैस है। ये एप्लिकेशन इमरजेंसी में कुछ ऐसी पिक्चर पर क्लिक करने का ऑप्शन देता है, जिससे पुलिस को संकेत मिलता है।
बीसेफ (BSAFE)
बीसेफ आपको अपने आपातकालीन संपर्क द्वारा अपने स्थान को ट्रैक करने की अनुमति देता है। साथ ही अपने परिवेश की तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो लेने और विभिन्न आपातकालीन संपर्कों को भेजने की अनुमति देता है।
चिल्ला (CHILLA)
चिल्ला एक ऐसा ऐप है, जो संकट के समय में आपकी फौरन मदद कर सकता है। अन्य ऐप्स की तरह, चिल्ला में भी एक आपातकालीन बटन है, लेकिन इसमें एक खास बात है। इसमें दी गई इमरजेंसी बटन को दबाने में अगर यूजर सक्षम नहीं है तो वो इमरजेंसी के समय में बस जोर से चिल्ला दे, तो ये ऐप स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद ये ऐप आपके आपातकालीन संपर्कों को अलर्ट भेजेगा।