(Pi Bureau) मुंबई । रेड कार्पेट हो या काेई इवेंट प्रियंका चोपड़ा हर जगह अपने आउटफिट की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वह हॉलीवुड में जितना कमाल दिखा रही है, उतना ही वे अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना देती हैं।
PeeCee की हाल की फोटोशूट की तस्वीरें लीक हो गई है और तस्वीरें इंटरनेट पर सारे रिकार्ड्स तोड़ रही हैं ! यह फोटो कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन की कवर पेज के लिए क्लीक करवाई गई है। पिसी यहां सुंदर दिख रही थी। अपने आप को देखें
हाल ही में उन्हें UNICEF’s के गुड विल एबेंसडर के रूप में किए गए उनके काम की वजह से Los Angeles में Hammer Museum’s annual gala में इन्वाइट किया गया। यहां भी उन्हाेंने अपने ड्रैसिंग सैंस से सबकाे चाैंका दिया।