(Pi Bureau) नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब भी साथ में दिखाई देते हैं तो वो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। एक बार फिर से दोनों की तसवीर इंटरनेट पर छाई हुई है लेकिन इसमें उन्होंने दूल्हा-दुल्हन वाले कपड़े पहन रखे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे इन्होंने शादी कर ली हो।
एड शूट था
दरअसल तस्वीर में जहां विराट ने शेरवानी पहन रखी है तो वहीं अनुष्का भी दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और आंखों में आंखें डाल कर दोनों बड़ी गौर से एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं। लेकिन हकीकत में एेसा कुछ भी नहीं है और यह सितारे महज एक एड शूट के लिए इस तरह की लिबास में नजर आ रहे हैं।
पहले भी एेसी फोटो वायरल हुई थी
गौरतलब है कि अनुष्का और विराट की ऐसी ही एक फोटो कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसने लोगों की जिज्ञासा को बढ़ा दिया था। वो तस्वीर भी विज्ञापन शूट की थी। यह दोनो लंबे समय से रिलेशनशिप में चल रहे हैं और इनकी जोड़ी विश्व भर में बेहद पाॅपुलर है।