(Pi Bureau)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अपने पद से इसी महीने विदाई होती दिख रही है। कथित तौर पर सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इमरान खान से इस्तीफा देने को कहा है। उनसे कहा गया है कि वह 22-23 मार्च को देश में आयोजित होने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सम्मेलन के बाद अपना पद छोड़ दें क्योंकि पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में लगातार राजनीतिक उथल-पुथल देश के हित में नहीं है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान को बाहर करने का निर्णय जनरल कमर जावेद बाजवा और तीन अन्य वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल ने एक बैठक में लिया। रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य अधिकारियों ने इमरान खान को बचने का कोई रास्ता नहीं देने का फैसला लिया है।
इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 25 मार्च को
वहीं दूसरी तरफ इमरान खान सरकार अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है, क्योंकि इमरान खान के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 25 मार्च को नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है। विपक्षी नेता उन्हें अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के कुप्रबंधन के लिए दोषी ठहराते हैं। लिहाजा अविश्वास प्रस्ताव 2018 में सत्ता में आने के बाद से इमरान खान के लिए सबसे कठिन परीक्षा मानी जा रही है।