बड़ी खबर:: अब पाकिस्तानी PM की कुर्सी पर इमरान खान का Game Over, नवाज शरीफ की पार्टी ने जारी किया नए कैंडिडेट का नाम !!!

(Pi Bureau)

पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. राजनीतिक अटकलों के बीच पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने नए पीएम उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया है.

नवाज शरीफ की बेटी और PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने बताया कि पार्टी ने शहबाज शरीफ को पीएम पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने इमरान खान के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने की उम्मीद जताई है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर मरियम ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि पीएम पद का नया उम्मीदवार किसे बनाया जाए, लेकिन पार्टी की तरफ से शहबाज शरीफ को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है.

इमरान खान का खेल खत्म हुआ:

मरियम मरियम नवाज ने आगे कहा कि इमरान अविश्वास प्रस्ताव के डर से नेशनल असेंबली के सत्र में देरी करना चाहते थे. ये साफ तौर पर संविधान की अवहेलना और अनुच्छेद 6 का उल्लंघ था. उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर हमने अदालत का रुख करने का फैसला किया था. उन्होंने इमरान खान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनका खेल खत्म हो गया है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ टूट चुकी है. इमरान जानते हैं कि उनके बचाव में अब कोई आगे नहीं आएगा.

खुद की साजिशों का शिकार हुए इमरान

PML-N की उपाध्यक्ष ने कहा कि इमरान यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव उनके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय साजिश है, लेकिन ये सरासर गलत है. इमरान खुद अपनी साजिशों में घिर गए हैं. अगर वे अपने कर्तव्यों को ठीक तरह से निभाते तो 10 लाख लोग उनके खिलाफ नहीं खड़े होते.

About somali