(Pi Bureau)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से जुड़ी यह आज की सबसे बड़ी खबर है। मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर अचानक रांची के रिम्स (अस्पताल) से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS, Delhi) भेजा गया। लालू दिल्ली एम्स मंगलवार की रात में पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल जांच में चिकित्सकों ने उन्हें एम्स में भर्ती करने से मना कर दिया। उन्हें बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई। लेकिन रांची ले जाने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक तबीयत बिगड़ने पर फिर उन्हें एम्स ले जाया गया है। वहां पांच डाक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है।
अभी दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में रखे गए हैं लालू
विदित हो कि अचानक तबीयत खराब होने के बाद लालू प्रसाद यादव को रिम्स के मेडिकल बोर्ड की अनुमति से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा गया। उन्हें एयर एंबुलेंस से ले जाने के लिए दिल्ली से बेटी मीसा भारती रांची पहुंचीं। लालू परिवार के अन्य सदस्य सीधे दिल्ली गए। बीती रात वे दिल्ली एम्स पहुंचे, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में रखा गया। इसके बाद एम्स ने आरजेडी सु्प्रीमो की मेडिकल जांच के बाद उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार एम्स ने उन्हें रिम्स (रांची) में ही इलाज कराने की सलाह दी है। इसके बाद उन्हें वापस ले जाने के क्रम में फिर तबीयत बिगड़ गई। इस कारण लालू फिर एम्स ले जाए गए, जहां वे इमरजेंसी वार्ड में रखे गए हैं।
चारा घोटाला में जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो
विदित हो कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला (Fodder Scam) के डोरंडा कोषागार (Fodder Scam Doranda Treasury Case) मामले में बीते 21 फरवरी को सीबीआइ कोर्ट (CBI Court) ने पांच साल जेल की सजा दी थी। लालू इसके अलावा चारा घोटाला के अन्य मामलों में सजा पाकर बेल पर हैं। डोरंडा कोषागार मामले में जेल की सजा के बाद खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें रांची के रिम्स (अस्पताल) में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने उनकी किडनी के केवल 20 प्रतिशत काम करने व अन्य स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली एम्स रेफर किया था