(Pi Bureau)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की कप्तानी पिछले साल छोड़ने वाले विराट कोहली आईपीएल 2022 में एक खिलाड़ी के तौर पर आरसीबी का हिस्सा हैं। हालांकि, इस बार उनके साथ एबी डिविलियर्स नहीं हैं, जो करीब 10 साल तक उनके साथ खेले हैं। विराट कोहली इस बात को लेकर अभी भी इमोशनल हैं कि डिविलियर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली का ये भी कहना है कि अगर आरसीबी आने वाले सीजनों में आईपीएल ट्रॉफी जीत जाती है तो उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी नहीं होगी, क्योंकि वे उस समय एबी डिविलियर्स के बारे में सोचेंगे, क्योंकि वे साथ में ट्रॉफी जीतना चाहते थे।
एबी डिविलियर्स ने जब आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया था तो इस खबर के मिलने से विराट कोहली हैरान थे। उन्होंने अब इस बारे में आरसीबी से बात करते हुए कहा, “यह बहुत अजीब था, मेरा मतलब है, मुझे स्पष्ट रूप से याद है जब उन्होंने आखिरकार रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। उन्होंने मुझे एक वॉयस नोट भेजा, हम विश्व कप के बाद दुबई से वापस आ रहे थे। जब हम घर वापस जा रहे थे तो मुझे एबी डिविलियर्स का वॉयस नोट मिला। मैंने उसे खोला और जब मैं इसे सुन रहा था, तो मैंने आश्चर्य से अनुष्का की ओर देखा। मेरा चेहरा गिर गया जिस पर उसने सवाल किया, मैंने उसे संदेश और एबी से आवाज नोट दिखाया और उसने कहा, ‘मुझे मत बताओ!’। उसको पता था।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पिछले आईपीएल में इसका अनुमान लग गया था कि वे संन्यास ले सकते हैं। हमारे कमरे एक-दूसरे के बगल में थे, और हम उसी तरह चलते और तितर-बितर हो जाते थे। हर बार जब हम अपने कमरे में जाते और वह मुझे बाहर देखते, तो वह ऐसा होता, ‘मैं तुम्हें कॉफी के लिए बुलाना चाहता हूं। मैं नर्वस हो रहा था और ऐसा था जैसे ‘मैं तुम्हारे साथ नहीं बैठा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि कुछ होने वाला है’ जिस पर वह हमेशा कहते थे ‘नहीं यार कुछ भी नहीं है, मैं सिर्फ तुम्हारे साथ बात करना चाहता हूं, क्योंकि हम हर समय बातचीत करते हैं तो, मुझे पता था कि कुछ पक रहा है।”
विराट ने आगे कहा, “यह बहुत ही अजीब एहसास है, मैं बहुत भावुक हो गया। वॉयस नोट मेरे लिए भी बहुत भावुक था जब उन्होंने कहा, ‘देखो मेरे पास अच्छी क्रिकेट नहीं है। मैंने उसके साथ बहुत सारे पल शेयर किए हैं, उतार-चढ़ाव, हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह मेरे ठीक बगल में था। दूसरे दिन इस बात ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया, अगर हम आने वाले सीजन में खिताब जीतने में कामयाब होते हैं तो मैं पहले उनके बारे में सोचकर बहुत भावुक हो जाऊंगा ।