राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर खेली तूफानी पारी, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

(Pi Bureau)

फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी संस्करण का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मंगलवार को सौ करोड़ रुपये का निशान पार कर गया। फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ के बाद ये दूसरी तेलुगू फिल्म है जिसने मूल फिल्म के साथ ही हिंदी में रिलीज होकर ये आंकड़ा छुआ है। फिल्म के तेलुगू संस्करण के साथ साथ हालांकि हिंदी संस्करण का कारोबार भी मंगलवार को कम हुआ और फिल्म के कलेक्शन में लगातार हो रही गिरावट फिल्म के निर्माता व वितरकों के लिए चिंता का विषय भी बनी हुई है। इस बीच फिल्म के कुल कलेक्शन और नेट कलेक्शन को लेकर भी फिल्म जगत में अपनी अपनी तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। लेकिन ‘अमर उजाला’ ने देश की सभी न्यूज वेबसाइट्स में सबसे पहले फिल्म के नेट कलेक्शन के आंकड़े देकर इस भ्रम को दूर करने में मदद की है।

ओपनिंग में फिल्म ‘बाहुबली’ को पछाड़ा
निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘रौद्रम् रणम् रुधिरम’ यानी ‘आरआरआर’ की ओपनिंग जिस तरह से हुई थी, उससे लग रहा था कि ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म ‘आरआरआर’ ने फिल्म ‘बाहुबली 2’ से बेहतर ओपनिंग लेते हुए पहले दिन पूरे देश में कुल 130 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इसमें फिल्म के तेलुगू संस्करण की कमाई 100.13 करोड़ रुपये, हिंदी संस्करण की कमाई 20..07 करोड़ रुपये, तमिल की 6.5 करोड़ रुपये, मलयालम की 3.1 करोड़ रुपये और कन्नड़ संस्करण की कमाई 20 लाख रुपये शामिल थी। फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले दिन 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी, इसमें तेलुगू संस्करण की 58, हिंदी की 41, तमिल की 17 और मलयालम संस्करण की पांच करोड़ रुपये की कमाई शामिल रही।
फिल्म ‘आरआरआर’ के पांचवे दिन यानी मंगलवार के आंकड़े और कमजोर दिख रहे हैं। शुरुआती रुझानों के हिसाब से फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 40 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई मंगलवार को फिर तेलुगू संस्करण की कमाई से आगे निकल गई है। हिंदी में जहां फिल्म ने करीब 15.30 करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती रुझानों के हिसाब से की है, वहीं तेलुगू में फिल्म ‘आरआरआर’ की कमाई सिर्फ 13 करोड़ रह गई है। फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में अब काफी समय लगता दिख रहा है। फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 500 करोड़ रुपये की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली थी। फिल्म ‘आरआरआर’ का मंगलवार तक का नेट कलेक्शन करीब 406 करोड़ रुपये हो पाया है।
निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘रौद्रम् रणम् रुधिरम’ यानी ‘आरआरआर’ की ओपनिंग जिस तरह से हुई थी, उससे लग रहा था कि ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म ‘आरआरआर’ ने फिल्म ‘बाहुबली 2’ से बेहतर ओपनिंग लेते हुए पहले दिन पूरे देश में कुल 130 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इसमें फिल्म के तेलुगू संस्करण की कमाई 100.13 करोड़ रुपये, हिंदी संस्करण की कमाई 20..07 करोड़ रुपये, तमिल की 6.5 करोड़ रुपये, मलयालम की 3.1 करोड़ रुपये और कन्नड़ संस्करण की कमाई 20 लाख रुपये शामिल थी। फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के पहले दिन 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी, इसमें तेलुगू संस्करण की 58, हिंदी की 41, तमिल की 17 और मलयालम संस्करण की पांच करोड़ रुपये की कमाई शामिल रही।

About Bhavana