Kotak Mahindra Bank ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, मिली इस जरूरी पेमेंट की मंजूरी

(Pi Bureau)

प्राइवेट सेक्‍टर बैंक Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। खासकर Senior Citizen Bank GrakahK। इस बैंक को सरकारी पेंशन (Sarkari Pension) जारी करने की मंजूरी मिल गई है। इसका फायदा बैंक के मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेगा। रिटायरमेंट बाद उन्‍हें अब दूसरी जगह Pension Khata (Pension Account) नहीं खुलवाना होगा। Central Pension Accounting Office (CPAO) ने बैंक को ऐसा करने की मंजूरी दी है।

CPAO के सेंट्रल कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स अनंग रावत के मुताबिक Kotak Mahindra Bank को पेंशन डिस्‍बर्स (Pension Disbursement) करने के लिए मंजूरी दी गई है। यह मंजूरी पेंशन स्‍कीम बुकलेट (Pension Scheme Booklet) के नाम पर दी गई है। अब कोटक महिंद्रा बैंक पेंशन के पेमेंट के मामले में Authorized Bank की तरह काम करेगा।

रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नए अपडेट के बारे में बताएं

अनंग रावत के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्राइवेट सेक्‍टर बैंक को Pension जारी करने के लिए अधिकृत किया था। इसके लिए उसे सारे एक्‍सेस मिल गए हैं ताकि वह Central Pension Processing Centre (CPPC) की मदद से पेंशन संबंधी काम निपटा सके। इसके साथ ही सभी मंत्रालयों को निर्देशित किया गया है कि वे रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इस नए अपडेट के बारे में बता दें ताकि वे अगर Kotak Mahindra Bank की पेंशन संबंधी सेवाएं लेना चाहें तो ले सकते हैं। वे वहां अपना पेंशन खाता खुलवा सकते हैं ।

Pension Adalat 5 मई को VC के ज‍रिए होगी

बता दें कि सरकार Penioners की पेंशन संबंधी दिक्‍कत दूर करने के लिए एक देशव्‍यापी Pension Adalat भी लगा रही है। इसका आयोजन 5 मई 2022 को किया जाएगा। Pensioners इस अदालत में अपनी समस्‍या Video Conferencing के जरिए रख पाएंगे। उन्‍हें शिकायत करने के लिए कहीं चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे । 

 

About Bhavana