आपको हर किसी के हाथ में आसानी से मोबाइल फोन नजर आ जाएगा। मतलब बच्चे हों या फिर बुजुर्ग, हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। इसके पीछे का कारण है इसकी जरूरत। दरअसल, जहां बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल की जरूरत पड़ रही है, तो वहीं दूसरे लोग कॉल करने के लिए, बैंकिंग के लिए और अन्य कामों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, आजकल लोग सोशल मीडिया पर भी काफी समय बिताते हैं और मोबाइल के आने के बाद से तो काफी लोग व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप व्हाट्सएप के जरिए धोखाधड़ी का भी शिकार हो सकते हैं? शायद नहीं, लेकिन आपके लिए ये जानना जरूरी है क्योंकि जालसाज नए-नए तरीके खोजकर लोगों को चपत लगाने का काम आजकल व्हाट्सएप के जरिए भी कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किन बातों का ध्यान रखकर खुद को धोखाधड़ी से कैसे बचा सकते हैं।
अनजाने लिंक पर क्लिक न करें
व्हाट्सएप पर आए दिन किसी ग्रुप में नहीं तो आपकी पर्सनल चैट पर कोई न कोई अनजाना लिंक आता ही होगा। इसमें मुफ्त की चीजें देने जैसे कई अन्य फायदे बताए जाते हैं, और इस चक्कर में लोग इन पर क्लिक कर देते हैं।
इन लिंक को खोलते ही आपके मोबाइल की सारी जानकारी जालसाजों के पास साझा होने लगती है। साथ ही ये लिंक आपकी बैंकिंग जानकारी चुराकर आपको चपत लगाने का काम करते हैं। इसलिए इन पर कभी क्लिक न करें और न ही ऐसे मैसेज किसी और को फॉरवर्ड करें।
ऑफर्स के चक्कर से बचें
आजकल लोग अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप पर भी अपना सामान बेच रहे हैं। लेकिन कुछ जालसाज इनकी आड़ में लोगों को फर्जी ऑफर्स का लालच देते हैं, और फिर इसके बाद वो लोगों को ठगने का काम करते हैं। इसलिए किसी भी ऑफर्स के बारे में पहले अच्छे से जांच कर लें, और तभी इसे लेने की सोचें।
गोपनीय जानकारी साझा न करें
बैंकिंग क्षेत्र काफी बड़ा हो चुका है, और आजकल ज्यादातर सेवाएं सब ऑनलाइन है। यहां तक कि व्हाट्सएप के जरिए भी बैंक आपकी मदद करता है। लेकिन एक बात ध्यान रखें कि कभी भी कोई भी बैंक आपसे आपका पिन और ओटीपी जैसी गोपनीय चीजें नहीं मांगता है। लेकिन जालसाज लोगों से इन चीजों को शेयर करने के लिए कहते हैं। इसलिए इनसे सावधान रहें।