(Pi Bureau)
हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र में हैरत करने वाला वाकया सामने आया है। यहां जब एक व्यक्ति को मृत समझकर स्वजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे तो उसकी सांसें चलने लगींं। यह देखकर आनन फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर है।
चिकित्सकों ने वेंटीलेटर पर रखा था
खानपुर क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी अजब सिंह की तबीयत खराब होने पर स्वजन डोईवाला स्थित अस्पताल लेकर गए थे। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था।
अस्पताल से छुट्टी कराकर वापस घर ले गए थे स्वजन
चार दिनों बाद भी उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो स्वजन उनको अस्पताल से छुट्टी कराकर वापस घर ले गए। इसी बीच ग्रामीण की सांसें थम गयी। जिस पर स्वजन ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।
अंतिम संस्कार से पहले चलने लगीं सांसें
बताया गया कि जब अंतिम संस्कार से पहले उन्हें नहलाया जा रहा था तभी उनकी सांस चलती महसूस हुई। इसके बाद आनन फानन स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। फिलहाल लक्सर के एक अस्पताल में ग्रामीण को भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
समय रहते नया जीवन मिल गया : पुत्र
ग्रामीण के पुत्र अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि समय रहते उन्हें नया जीवन मिल गया है।